सीतामढ़ी, अक्टूबर 6 -- जनकपुरधाम। तीन दिनों से हथिया नक्षत्र में भारी वर्षा से जनकपुरधाम सहित पूरे मधेश प्रदेश का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जनकपुरधाम के सभी मोहल्ले में जल जमाव हो गया है। सभी कार्यालय, स्कूल, कालेज में घुटने भर पानी भर गया है। जिला प्रशासन ने दो दिनों के लिए सभी स्कूल, कालेज और सरकारी कार्यालय को बंद कर दिया है। जनकपुरधाम से काठमांडू के लिए हवाई सेवा फिलहाल बंद कर दिया गया है। जनकपुर हवाई अड्डा पर तीन फीट पानी बह रहा है। जनकपुर से काठमांडू सहित अन्य शहरों के लिए भी बस सेवा बंद है। जनकपुरधाम से बर्दीवास के बीच बाढ़ ने जगह-जगह सड़क को क्षतिग्रस्त कर दिया है। कमला, कोसी, बागमती, धौंस, झीम सहित अन्य नदियों खतरे की निशान पार कर चुकी हैं। कोसी नदी के सभी पचपन फाटक को खोल दिए गए हैं। अत्यधिक पानी से धान डूब चुका है। वहीं रवी...