वाराणसी, जुलाई 21 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय की अगुवाई में हुए दो दिनी 'युवा आध्यात्मिक शिखर सम्मेलन के अंतिम दिन रविवार को नशा मुक्ति अभियान के लिए काशी घोषणा पत्र जारी हुआ। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में हुए कार्यक्रम में मौजूद राज्यपाल, केंद्रीय और राज्य मंत्रियों की मौजदूगी में 600 से अधिक युवा नेता, 126 आध्यात्मिक और सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों के प्रतिनिधियों, शिक्षाविद् और विशेषज्ञों ने 'विकसित भारत के लिए नशामुक्त युवा अभियान की घोषणा की। केंद्र सरकार इस घोषणा पत्र पर अगले पांच वर्ष के लिए कार्ययोजना बनाएगी। इसमें ग्राम पंचायत स्तर पर समन्वय समितियां बनाई जाएंगी। ये समितियां निगरानी, नियंत्रण औऱ जागरूकता का काम करेंगी। अभियान में महिलाओं को केंद्र बिंदु बनाया जाएगा। कार्यक्रम में केंद्रीय युवा मामले ए...