सुपौल, नवम्बर 28 -- जदिया, निज संवाददाता अनियंत्रित बाइक की ठोकर से 62 वर्षीय वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। ये हादसा गुरुवार की रात को अनंतपुर चौक के पास का है। बताया जाता है कि हादसा उस वक्त हुआ जब मृतक गांव के ही अपने पड़ोस में भोज खाकर घर लौट रहे थे। घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक जदिया पंचायत के वार्ड 12 निवासी रघुनंदन यादव पड़ोस के हीं एक समारोह से भोज खाकर पैदल घर लौट रहे थे।घर के समीप ही एक अनियंत्रित बाइकर्स ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी और फरार हो गया। घटना के बाद आस-पास के ग्रामीण और परिजनों ने उस बाइकर्स का पीछा किया तो बाइक सवार बाइक छोड़कर फरार हो गए।उधर परिजनों ने गंभीर रूप से जख्मी वृद्ध को इलाज के लिए जदिया ले जा रहे थे कि रास्ते में दम तोड दिया। बाद में परिजन समेत ग्रामीणों में गुस्सा उबाल खाने लगा और शव को घर क...