सुपौल, अप्रैल 20 -- जदिया, निज संवाददाता। पुलिस ने गुप्त सूचना पर फुलकाहा वार्ड 21 में शुक्रवार की शाम छापेमारी कर एक कार से 144 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया। हालांकि इस दौरान तस्कर मौके से फरार हो गया। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की एसएच 91 के रास्ते फुलकहा होकर तस्कर शराब की खेप लेकर गुजरने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान कुमारखंड के रास्ते एक कार को आता देख रूकने का इशारा किया गया तो चालक सड़क किनारे कार खड़ी कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो 144 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...