सीवान, जून 9 -- सीवान, एक संवाददाता। शहर में रविवार को जदयू किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ जिला कार्यसमिति की बैठक हुई। अध्यक्षता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता ने की। जिलाध्यक्ष चन्द्रकेतु सिंह ने कहा कि पार्टी ने 14 प्रकोष्ठों का गठन किया है ताकि पार्टी में सभी वर्गों का सामाजिक निर्माण हो सके। उन्होंने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से पूरे जोश के साथ काम करने का आग्रह करते हुए कहा कि इस प्रकोष्ठ के साथियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। कहा कि सभी साथी नीतीश कुमार को पुनः 2025 में मुख्यमंत्री बनाने के लिए तैयार हो जाएं। जिला संगठन प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल ने कहा कि पार्टी का उद्देश्य प्रखंड, पंचायत व बूथ कमेटी को पूरी तरह सशक्त बनाना है। इसमें सभी साथी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। मौके पर जिलाध्यक्ष चन्द्रकेतु सिंह, जिला संगठन प्रभारी...