मधुबनी, अप्रैल 29 -- झंझारपुर । जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ की एक बैठक हुई, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव में जिले के सभी 10 सीटों पर मजबूती से काम करने और 10 के 10 सीट जीतकर नीतीश कुमार के हाथ को मजबूत करने का निर्णय लिया गया। बैठक के बाद जिला अध्यक्ष डॉ संजीव कुमार झा ने कहा कि पंचायती राज दिवस के अवसर प्रदेश के प्रधानमंत्री का लोहना उत्तर पंचायत में ऐतिहासिक सभा आयोजित हुई। जिसमें एनडीए के सभी कार्यकर्ता एवं जदयू के बूथ स्तर से लेकर पंचायत, प्रखंड, जिला स्तर के सभी प्रकोष्ठ के लोगों ने काफी तन्मयता से काम किया। कार्यक्रम आयोजित करवाने में राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा, केंद्रीय मंत्री ललन कुमार सिंह, सांसद रामप्रीत मंडल को साधुवाद के साथ ही विभिन्न दलों के शीर्ष नेता जीतन राम मांझी, चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा, चंदन कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ...