गोपालगंज, अगस्त 30 -- गोपालगंज। जदयू लॉ सेल प्रदेश सचिव व अधिवक्ता मोहनीश कुमार शाही ने वोटर अधिकार यात्रा को फ्लॉप करार देते हुए कहा कि लोकतंत्र में हर राजनीतिक दल को जनता के बीच जाकर अपनी बात रखने का अधिकार है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव द्वारा निकाली जा रही यह यात्रा भी उसी प्रक्रिया का हिस्सा है। लेकिन अधिकार केवल भाषणों और नारों से नहीं मिलते, बल्कि उसके लिए धरातल पर ईमानदारी से कार्य करना आवश्यक है। आज बिहार की जनता भलीभांति जानती है कि किसने राज्य को आगे बढ़ाया और किसने केवल भाषण दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...