बेगुसराय, सितम्बर 7 -- बलिया। पटना से खगड़िया के अलौली जाने के क्रम में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा का पार्टी नेता सुबोध कुमार द्वारा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर बलिया राहुल ढाबा के समीप पुष्प माला एवं अंगवस्त्र से स्वागत किया गया। इस दौरान बलिया में बाढ़ की स्थति से उनको अवगत कराया गया जिसमें रिंग बांध की मांग शामिल था। मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय, किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, लोकगायक नीरज कुमार पाली, मो. ऐनुल हक, 20 सूत्री सदस्य जयंत कुमार गुप्ता, सुनील महतो, पूर्व सरपंच सुभाष पासवान, चंद्रदेव ठाकुर, सुरेन महतो, अंकित कुमार, कारे यादव, अमित यादव आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...