भागलपुर, सितम्बर 16 -- सीतारामपुर धर्मशाला में युवा जदयू कमेटी विस्तार कार्यक्रम को लेकर एक बैठक का आयोजन सोमवार को हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू युवा नगर अध्यक्ष इंजीनियर सुजीत कुमार ने की। कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में जदयू विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल, जदयू युवा जिलाध्यक्ष संतोष पटेल, जदयू महिला अध्यक्षा प्रेम प्रभात सिन्हा, शाहकुंड जदयू प्रखंड अध्यक्ष विनय कुमार, जदयू के वरिष्ठ नेता एस के प्रोग्रामर इत्यादि थे। मुख्य अतिथि एवं मंचासीन जदयू के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री द्वारा बिहार में किए गए विकास कार्यों के बारे में बताया कि 2025 फिर से नीतीश सरकार बनाने का संकल्प लेते हुए युवा जदयू कमेटी का विस्तार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...