जमशेदपुर, जून 18 -- जमशेदपुर। जनता दल (यूनाइटेड) महिला मोर्चा द्वारा 19 जून को महिला कार्यकर्ता सम्मान सम्मेलन सह सदस्यता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम बिष्टुपुर स्थित परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी मंदिर परिसर के सभागार में अपराह्न 2 बजे से संध्या 5 बजे तक होगा।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय शिरकत करेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि होंगी जदयू महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सुश्री रेणु पाणिकर। सम्मेलन की अध्यक्षता जदयू महिला मोर्चा की पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष अमृता मिश्रा करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...