कटिहार, जून 4 -- कदवा, एक संवाददाता कदवा प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 17 की जिला परिषद सदस्या आशा सुमन को जदयू महिला प्रदेश नेतृत्व द्वारा पत्र जारी कर जदयू महिला प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया है। बताते चले जिला परिषद सदस्या आशा सुमन कदवा विधान सभा क्षेत्र में अपनी कार्यशैली ,कुशल व्यवहार, सभी वर्गों से मिलनसार रहकर निष्ठापूर्वक कार्य किए जाने को लेकर काफी लोकप्रिय है। इससे पहले वे कटिहार जिले में जिलाध्यक्ष के पद पर थी। जिला संगठन में कुशल कार्य वो काफी मेहनत कर सभी प्रखंड में कुशल प्रखंड अध्यक्ष ,सहित जिला की 41 सदस्यों की कमेटी का भी गठन किया गया है। उनके बेहतरीन कारों को देखते हुए प्रदेश नेतृत्व द्वारा उन्हें प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी सौंप गई है। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है बधाई देने वालों में जदयू प्र...