पटना, जून 19 -- कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के दौरे से पहले आरोप लगाया है कि जदयू-भाजपा ने गंगा से छल किया है। प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने गुरुवार को कहा कि मोदी सरकार ने न बाढ़ नियंत्रण के कदम उठाए, न ही गंगा को नहाने लायक बनाया है। एनजीटी ने भी समय-समय पर गंगा को प्रदूषित करने पर जुर्माना लगाया और फटकार लगाई है। सदाकत आश्रम में आयोजित प्रेसवार्ता में राजेश राम ने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार आकर एक बार फिर मां गंगा के प्रदूषण पर अपनी सफाई देने की कोशिश करेंगे, लेकिन जिन्होंने मां गंगा को धोखा दिया है, उन्हें बिहार मौका नहीं देगा। उनकी चिंता बस चुनावी चिंता है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने गंगा और उसकी सहायक नदियों के जल गुणवत्ता की रिपोर्ट तय समय पर जमा नहीं की। आधे एसटीपी काम नहीं कर रहे हैं। दीघा में एसटीपी नदी के बाढ़ क्षेत्र में बना दिया...