समस्तीपुर, जून 24 -- सरायरंजन। प्रखंड क्षेत्र के खजुरी एवं मणिकपुर पंचायत में सोमवार को जदयू पार्टी के बूथ कमेटी के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। इसमें बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बता दें कि मिशन 2025 में 225 अभियान के तहत पार्टी बूथ सदस्यों के साथ बैठक कर पार्टी को मजबूत कर रही है। बैठक में सरायरंजन विधानसभा प्रभारी गजेन्द्र चौरसिया, कार्यक्रम प्रभारी डॉ. विशाल सिंह राठौर एवं प्रखंड अध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद सिंह ने विधानसभा बूथ जीतने का मंत्र कार्यकर्ताओं को दिया। खजुरी बूथ पंचायत की बैठक अमित कुमार सिंह एवं मणिकपुर पंचायत कि बैठक शम्भू कुमार राय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...