जमशेदपुर, अगस्त 30 -- झारखंड प्रदेश जनता दल (यूनाइटेड) ने अपनी पुरानी प्रदेश कोर कमेटी को तत्काल प्रभाव से भंग कर नई कोर कमेटी का गठन किया है। जदयू प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने 29 अगस्त को जारी अधिसूचना में नई टीम के सदस्यों के नाम घोषित किए।नई कोर कमेटी में श्रवण कुमार, भगवान सिंह और संजय सिंह को प्रदेश महासचिव बनाया गया है। वहीं, सागर कुमार को प्रदेश प्रवक्ता तथा निर्मल सिंह को युवा प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। प्रदेश जदयू नेतृत्व ने भरोसा जताया कि नई टीम संगठन को मजबूत बनाने, पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने और आगामी राजनीतिक चुनौतियों का मजबूती से सामना करने में अहम भूमिका निभाएगी। पार्टी कार्यकर्ताओं में भी नई कमिटी के गठन से उत्साह देखा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...