गया, जुलाई 1 -- टिकारी बाजार के महावीर स्थान के पास सड़क किनारे लगी फल की दुकान का कैरेट में वाहन का चक्का लग जाने से नाराज दुकानदार ने जदयू के प्रखण्ड महासचिव संतोष कुमार के साथ मारपीट की गई। मारपीट में घायल के सिर में चोट आई है। मामले को लेकर प्रखण्ड महासचिव ने टिकारी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। घटना की सूचना के बाद डायल 112 की टीम घायल संतोष को अनुमण्डल अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। संतोष कुमार ने अपनी शिकायत में कहा है कि मंगलवार की सुबह परिवार के सदस्यों के साथ सहवारा जा रहे थे। महावीर स्थान के पास सड़क पर रखे फल के कैरेट में वाहन का चक्का लग गया। जिसके बाद फल दुकान में मौजूद छोटू और गोलू ने वाहन चालक के साथ बदतमीजी करते हुए मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में संतोष बुरी तरह घायल हो गये। संतोष छ...