जहानाबाद, जून 25 -- संगठन को पंचायत स्तर तक मजबूत बनने पर हुआ मंथन जहानाबाद, नगर संवाददाता। जदयू कार्यालय में बुधवार को समीक्षा बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने की। इस बैठक में जिले भर के सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रकोष्ठ अध्यक्षों की उपस्थिति रही। बैठक का उद्देश्य संगठन की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करना तथा आगामी कार्ययोजना पर मंथन करना था। बैठक में विशिष्ट अतिथियों के रूप में पूर्व सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी, जिला संगठन प्रभारी प्रभात रंजन एवं घोसी विधानसभा प्रभारी अरुण पटेल उपस्थित रहे। तीनों नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्रदान किया और संगठन को पंचायत स्तर तक मजबूत करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक के दौरान प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार आगामी 29 जून से जिले की सभी पंचायतों में जदयू की पंचायत स्...