गया, जुलाई 17 -- जदयू ने 125 यूनिट बिजली फ्री देने को बताया वरदान एक करोड़ 67 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को मिलेगा सीधा लाभ बिहार के विकास में होगा बड़ा योगदान - खुशी गया जी, प्रधान संवाददाता जदयू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उस घोषणा को वरदान बताया है जिसमें उन्होंने 125 यूनिट बिजली फ्री देने की बात कही है। जदयू जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद ने कहा कि इससे बिहार के लोगों को बहुत लाभ मिलेगा। एक बड़ा वर्ग इससे लाभान्वित होगा। वहीं जिला प्रवक्ता गौरव सिन्हा ने कहा कि बिहार वासियों के लिए यह बड़ी सौगात है। इससे आमलोगों को आर्थिक राहत मिलेगी साथ ही बिहार के विकास में भी इसका महत्वपूर्ण रोल होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इसके लिए बधाई दी। गौरव ने कहा कि इससे छोटे दुकानदार, किसान, छात्र और गृहणियां सभी वर्ग के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। जिन...