बेगुसराय, जुलाई 17 -- बलिया, एक संवाददाता। नगर परिषद स्थित जदयू के प्रखंड कार्यालय में बुधवार को पार्टी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इसमें प्रखंड के सभी पंचायतों के अलग-अगल बूथों के बूथ कमेटी सदस्य सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। प्रखंड अध्यक्ष आनंदी महतो की अध्यक्षता व बूथों पर पार्टी के बीएलए 2 मनोनयन कार्यक्रम के प्रभारी प्रदेश प्रवक्ता हिमराज राम की देखरेख में आयोजित बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी बूथों पर पार्टी के बीएलए 2 का मनोनयन किया गया। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। बूथों के कार्यकर्ता पूरी लगन से काम करे और बूथ पर पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए सघन जनसंपर्क अभियान चलाये। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमर कुमार सिंह ने क...