खगडि़या, दिसम्बर 14 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र के मथुरापुर वार्ड संख्या 6 स्थित पासवान टोला में रविवार को जनता दल (यूनाइटेड) का वर्ष 2025 से 2028 तक चलने वाला सदस्यता अभियान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों की भागीदारी देखने को मिली। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जदयू के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजकुमार फोगला ने कहा कि बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में राज्य में समता, समानता और सामाजिक न्याय के मूल्यों के साथ सर्वांगीण विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की स्वच्छ छवि, विकासात्मक सोच और सुशासन से प्रभावित होकर लगातार लोग जदयू से जुड़ रहे हैं। सदस्यता शिविर के दौरान पांच दर्जन से अधिक लोगों ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की, जिससे संगठन को स्थानीय स्तर पर मजबूती मिल...