गोपालगंज, दिसम्बर 16 -- गोपालगंज। जदयू की ओर से मंगलवार को जिले के तीन प्रखंडों में सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया। विजयीपुर में प्रखंड अध्यक्ष नितेंद्र राय, कटेया में नंदलाल मौर्या और भोरे में बृंदा सिंह कुशवाहा ने सदस्यता अभियान की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में जदयू जिलाध्यक्ष आदित्य शंकर शाही, विधानसभा प्रभारी सुनील ठाकुर, प्रदेश महासचिव निरुपमा सिंह और अभियान प्रभारी राघवेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष ने बताया कि जदयू की नीतियों एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनकल्याणकारी कार्यों से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम में पार्टी के नेताओं ने कार्यकर्ताओं से संगठन को और मजबूत करने तथा सरकार की जनहितकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का आह्वान किया। सदस्यता अभियान में पार्टी ...