बिहारशरीफ, जुलाई 1 -- एकंगरसराय, निज संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जदयू ने कमर कस ली है। मंगलवार को प्रखंड के कोसियावां, एकंगरडीह, गोमहर और औंगारी पंचायतों में पार्टी कार्यकर्ताओं और बूथ सदस्यों की बैठक हुई। प्रखंड अध्यक्ष सर्वेश प्रसाद की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में नेताओं ने कहा कि बिहार के विकास के लिए एक बार फिर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाना जरूरी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अभी से ही चुनाव की तैयारी में जुट जाने की अपील की और सरकार की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...