पटना, सितम्बर 16 -- जदयू ने बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पांच राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट बनाए हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को इनकी नियुक्ति की। इनमें जदयू बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. संजय कुमार, शिक्षाविद् एवं शोभित विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. जयानंद, दिल्ली की वरीय अधिवक्ता श्वेता प्रिया, दिल्ली विश्वविद्यालय के शोधार्थी हिमांशु कुमार सिंह, इंडियल लॉ इंस्टीट्यूट के शोधार्थी एवं अधिवक्ता अविनाश पासवान शामिल हैं। यह जानकारी पार्टी के महासचिव एवं विधानपार्षद आफाक अहमद खान ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...