भागलपुर, जुलाई 9 -- विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रखंड के जदयू कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की सुबह साइकिल से जागरूकता रैली निकाली। जिसका नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष विवेका गुप्ता ने की। रैली में शामिल पुरुष-महिला कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां-बैनर भी लिए हुए थे। लोगों को घूम-घूम कर जागरूक एवं प्रेरित कर रहे थे कि विरोधियों से दिग्भ्रमित नहीं होकर, अपने मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए मांगे गए दस्तावेजों को बीएलओ को देकर सत्यापन किया जाए। रैली में विधानसभा प्रभारी मो. शाहिद रेजा, सोनी कुमारी, जीप रूबी सिंहा आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...