भभुआ, जुलाई 8 -- खिरी, टोड़ी सहित कई गांवों में नुक्कड़ सभा कर लोगों को जागरूक किया कहा, लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोट देना और सूची सत्यापन जरूरी है (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित चौक से मंगलवार को जनता दल यूनाइटेड की जिला व प्रखंड इकाई की ओर से चैनपुर विधानसभा स्तरीय मतदाता जागरूकता साइकिल रैली निकाली गई, जिसका नेतृत्व पार्टी के जिलाध्यक्ष अजय पटेल व प्रखंड अध्यक्ष प्रेम प्रताप उर्फ अंशु सिंह ने किया। साइकिल रैली की शुरुआत चौक बाजार से की गई। इसमें शामिल लोगों ने भभुआ-अधौरा मुख्य सड़क के टोड़ी और खिरी गांवों का भ्रमण किया। रैली में शामिल लोग हाथों में सत्यापन हम करेंगे, मतदान को स्वच्छ बनाएंगे जैसे स्लोग्न लिखी तख्ती, बैनर और झंडा लिए थे। सिर पर पार्टी का टोपी भी था। वह नारा लगाते गांवों में भ्रमण करते और नुक्कड़ सभा ...