मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिला जदयू की मुख्य इकाई के अलावा अन्य प्रकोष्ठों ने रविवार को पूरे जिले में सदस्यता अभियान चलाया। इस क्रम में जदयू महानगर किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ ने पताही पंचायत में सदस्यता शिविर लगाया। दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों को जदयू की सदस्यता दिलाई गई। जिलाध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि पिछले सप्ताह से अभियान की शुरुआत की गई है। यह जनवरी तक चलेगा। इस दौरान मुख्य इकाई के अलावा सभी प्रकोष्ठों को मिलाकर पांच लाख से अधिक सदस्य बनाने का प्रयास होगा। प्रकोष्ठ के अध्यक्ष धनंजय शर्मा ने कहा कि अभियान के दौरान पुरानी सदस्यता का नवीकरण करने के साथ नये लोगों को पार्टी से जोड़ा जा रहा है। मौके पर शिशिर कुमार नीरज, प्रदेश जदयू राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य विक्रांत विक्की, प्रदेश जदयू किसान एवं ...