जमशेदपुर, मई 18 -- जमशेदपुर। जनता दल (यूनाइटेड) पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने शनिवार को बयान जारी कर शहर में लगातार बढ़ रही चोरी और छिनतई की घटनाओं पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में चेन स्नैचिंग गिरोह पूरी तरह सक्रिय हो चुका है और महिलाओं को मुख्य निशाना बनाया जा रहा है। श्रीवास्तव ने बताया कि बाइक सवार बदमाश सुनसान इलाकों में महिलाओं के गले से सोने की चेन और जेवरात छीनकर फरार हो रहे हैं। स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि अगर कोई विरोध करता है तो अपराधी हमलावर हो जाते हैं और जानलेवा हमला कर मौके से भाग निकलते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...