पटना, नवम्बर 28 -- जनता दल (यू) के प्रदेश कार्यालय, पटना में शुक्रवार को बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 के निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान पार्टी और एनडीए के प्रत्याशियों के विरुद्ध गठबंधन-विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता से जुड़े परिवादों की जांच के लिए समीक्षा बैठक हुई। मौके पर गठित जांच समिति के संयोजक, पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, समिति के सदस्य के रूप में विधानपार्षद नीरज कुमार और मुख्यालय प्रभारी अनिल कुमार तथा मुख्यालय वासुदेव कुशवाहा एवं डॉ. अमरदीप उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...