सुपौल, जुलाई 9 -- मरौना, एक संवाददाता। जदयू कार्यकर्ताओ ने मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र की विभन्नि पंचायतों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अमरदेव कामत ने की। रैली मरौना चौक से प्राथमिक स्कूल कोइरीपट्टी होते हुए सम्पूर्ण चौक पर भ्रमण की। इधर, बेलही पंचायत अध्यक्ष संजय कुमार धीरज, ललमनिया पंचायत में मुनेश्वर मंडल, कदमाहा पंचायत में वष्णिु देव कामत, बरहरा में देव कुमार, मरौना उत्तर में राजकुमार निराला, के अध्यक्षता में साइकिल रैली निकाल कर मतदाताओं को जागरूक किया गया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष अमरदेव कामत, युवा अध्यक्ष रवद्रिं यादव, मोहर लाल ठाकुर, मो. प्यारे, पंकज कुमार यादव, सरोज मंडल, मो केसर इस्लाम, मोहन सिंह, ललन मंडल,कमलदेव साफी, बद्री नारायण सदा, योगेश्वर राय लक्ष्मी मंडल ,गांधी जी ...