पलामू, नवम्बर 20 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। जनता दल यूनाइटेड के पलामू जिला कार्यालय में बिहार में एनडीए सरकार के गठन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 10वीं बार शपथ ग्रहण को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक खुशी मनाई। कार्यालय परिसर में कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को बधाई देते हुए मिठाइयां बांटी और बिहार में सुशासन व विकास के नए अध्याय की शुभकामनाएं दीं। प्रदेश सचिव दिलीप पांडेय ने कहा कि नीतीश कुमार का पुनः मुख्यमंत्री बनना उनके विश्वसनीय नेतृत्व और विकासकारी नीतियों पर जनता के भरोसे का परिणाम है। जिला अध्यक्ष मनोज कुमार दुबे ने कहा कि एनडीए सरकार का यह कार्यकाल बिहार को नई ऊर्जा के साथ प्रगति की राह पर और आगे ले जाएगा। इस अवसर पर अवध किशोर सिंह, नगर मंत्री पीयूष प्रभाकर, पंकज दुबे, रोहित कुमार, आशुतोष मिश्रा, दीप नारायण दुबे, अभिषेक पांड...