पलामू, नवम्बर 19 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। झारखंड प्रदेश जनता दल (यू) के प्रदेश सचिव दिलीप पांडेय ने पलामू जिले में बढ़ती अनियमितताओं और जनहित से जुड़े गंभीर मामलों पर चिंता जताते हुए उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा है। उन्होंने कहा कि कई विभागों में फाइलें लंबित हैं, शिकायतों पर कार्रवाई नहीं हो रही है और जनता न्याय से वंचित है। कार्यालयों में प्रभावशाली लोगों के हस्तक्षेप और जांच प्रक्रियाओं की धीमी गति से प्रशासनिक व्यवस्था कमजोर हो रही है। उन्होंने उपायुक्त से आग्रह किया है कि सभी मामलों पर त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए जनता का भरोसा बहाल किया जाए। इसकी प्रतिलिपि पूर्व मंत्री एवं जमशेदपुर विधायक सरयू राय तथा प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सदस्य खिरू महतो को भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...