मुजफ्फरपुर, मई 30 -- सरैया। महमदपुर बाया स्थित एसएच 86 पर शुक्रवार को बाइक सवार बदमाशों ने हथियार दिखाकर जदयू नेत्री रुपौली हरिहरपुर निवासी रश्मि कुमारी से चेन व मोबाइल छीन लिया। रश्मि कुमारी जदयू महिला प्रकोष्ठ की प्रखंड अध्यक्ष और 20 सूत्री भी सदस्य हैं। वह अपने पति अखिलेश कुमार के साथ बाइक से 20 सूत्री की बैठक में भाग लेकर वापस घर लौट रही थी। उसी दौरान सरैया की तरफ से आये बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन व मोबाइल छीन लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने बताया कि छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...