आरा, जून 20 -- आरा। जदयू की बड़हरा कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य सह सोहरा पंचायत अध्यक्ष रहमत अली के आकस्मिक निधन से पूरे जिले के जदयू कार्यकर्ताओं में शोक है। जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि रहमत अली दल के स्थापना काल से ही पार्टी के समर्पित सिपाही रहे हैं। उनके आकस्मिक निधन से दल को अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में पूरा जदयू परिवार पीड़ित परिजनों के साथ है। वे बड़हरा प्रखंड के त्रिभुआनी गांव के रहने वाले थे। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह विधान पार्षद श्रीभगवान कुशवाहा, राधाचरण साह, पूर्व विधायक प्रभुनाथ प्रसाद, वरिष्ठ नेता भाई ब्रह्मेश्वर, कामेश्वर कुशवाहा, पप्पु चौबे, प्रवक्ता शंभु प्रसाद सोनी, भीम सिंह पटेल, संजय चौधरी, दुर्गा पटेल, दुर्गाशंकर परमार, देवकांत सिंह, मनोज कुमार झम...