खगडि़या, अप्रैल 29 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव के रहने वाले जदयू नेता मो. जाहिद हुसैन पर बदमाशों ने जान मारने की नीयत से गोली चलाई, लेकिन वे बाल-बाल बच गए। घटना सोमवार की देर संध्या की है। मो. जाहिद ने बताया कि वे अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे कि चार पांच की संख्या में हथियारबंद बदमाशों ने तीन गोलियां चलाई, लेकिन सभी निशाना चूक कर गया। मौके पर गोगरी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दो गोली का खोखा बरामद किया। इधर गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि लिखित आवेदन के आलोक में मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...