जमशेदपुर, अगस्त 9 -- जमशेदपुर। जदयू नेता सह जमशेदपुर अक्षेस के सफाई ठेकेदार संजय ठाकुर ने राखी की पूर्व संध्या पर सफाई कर्मियों से राखी बंधवाई। ठाकुर की फर्म में करीब 100 सफाई कर्मी काम करती हैं। उन्होंने शास्त्रीनगर स्थित उनके डिपो में ठाकुर को आमंत्रित किया था। पहुंचने पर पूछा कि उन्हें उनसे राखी बंधवाने में कोई आपत्ति तो नहीं है, तो ठाकुर ने कलाई आगे बढ़ा दी। फिर एक-एक कर सभी महिला सफाई कर्मियों ने उन्हें राखी बांध दी। बदले में ठाकुर ने उन्हें उपहार दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...