भागलपुर, अक्टूबर 4 -- नवगछिया, निज संवाददाता। नवगछिया बाजार के नोनियापट्टी में दुर्गापूजा के दौरान जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हिमांशु भगत ने शराब के नशे में धुत होकर गोलीबारी की। मुहल्ले के लोगों ने उसे पकड़कर उसका पिस्टल छीन लिया। लोगो ने नवगछिया पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस के आने के पहले ही वह किसी तरह भाग निकला। पुलिस के आने के बाद लोगों ने नवगछिया पुलिस को छीना पिस्टल सौंप दिया। इस संबंध में नोनिया पट्टी निवासी मिथुन कुमार के बयान पर नवगछिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मिथुन सहित मुहल्ले के लोगों ने बताया कि रात्रि के दस बजे जदयू यू नेता शराब के नशे में चार पांच लड़कों के साथ अवैध पिस्टल से अंधाधुंध फायरिंग कर रहा था। इसके बाद आसपास के लोगो और महिलाओं ने इसका विरोध किया तो वह लोगों से उलझ गया। लोगों ने उसको हथियार ...