खगडि़या, अप्रैल 10 -- जदयू नेता के हत्या से फैली इलाके में सनसनी खगड़िया। चौथम थाना क्षेत्र के कैथी व जयप्रभानगर के बीच बुधवार की देर शाम जदयू नेता कौशल सिंह की हत्या के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि हत्याकांड में शामिल बदमाशों ने पूरी तैयारी के साथ हत्या की घटना को अंजाम दिया। हालांकि इसी बीच पुलिस रात भर छापेमारी जारी रही। पुलिस हत्याकांड में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। अलग-अलग टीम द्वारा अलग अलग जगहों पर छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...