मधुबनी, मई 21 -- मधुबनी,विसं। शहर के स्टेडियम रोड राम जानकी कॉलोनी स्थित जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव व पूर्व जिला पार्षद जहांगीर अली के घर हुई चोरी मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। गृहस्वामी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि सोमवार दोपहर उसकी पत्नी जब घर वापस पहुंची तो कमरों में सामान बिखरा पड़ा था। बदमाशों ने छत के रास्ते से उनके घर में प्रवेश कर लाखों का जेवर, बर्तन कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक सामान एवं सामग्री चुरा ले गया। उन्होंने आवेदन में पुलिस को यह भी बताया है कि इससे पूर्व उनके घर से छोटी-छोटी वस्तुओं की चोरी हो चुकी है। नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...