गिरडीह, अप्रैल 27 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद के जदयू प्रखंड अध्यक्ष 55 वर्षीय प्रताप नारायण सिंह की शनिवार दोपहर बेंगाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में मौत हो गई। मृतक जदयू नेता गोलगो पंचायत के माखो गांव के रहनेवाले थे। जदयू नेता की हुई आकस्मिक मौत की घटना से परिजनों पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घर का वह अकेला कमाउ व्यक्ति थे। वे अंचल परामृश दातृ समिति के अध्यक्ष भी रहे थे। मौत के बाद पत्नी के अलावा वृद्ध मां रह गई हैं। उन्हें एक बेटी थी। बेटी की शादी हो चुकी है। बताया जाता है कि जदयू प्रखंड अध्यक्ष की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। परिजन उन्हें इलाज के लिए बेंगाबाद के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जदयू प्रखंड अध्यक्ष के आकस्मिक निधन पर जदयू के जिला अध्यक्ष त्रिभुवन दयाल ने शोक व्यक्त किया है और दुःख क...