दरभंगा, जून 3 -- दरभंगा। दरभंगा जिला जदयू अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को न्यू पंडासराय स्थित पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष श्रीमान श्याम सुंदर सदा की अध्यक्षता में हुई। इसमें जिला संगठन प्रभारी केदार नाथ भंडारी, जिलाध्यक्ष ईश्वर मंडल, बेगूसराय जिला संगठन प्रभारी शिवनंदन सिंह, खजौली प्रभारी प्रदीप कुमार महतो व वरिष्ठ जदयू नेता नागेंद्र पासवान थे। जिलाध्यक्ष ईश्वर मंडल ने प्रकोष्ठ को मजबूत करने को मार्गदर्शन किया। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की ओर से किये जा रहे कार्यों की भी जानकारी दी। बैठक का संचालन आकाश पासवान ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...