पटना, दिसम्बर 18 -- विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के आरोपी जदयू नेताओं ने जांच समिति के समक्ष अपना पक्ष रखा। गुरुवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में जदयू जांच समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न जिलों से आए पार्टी के वैसे पदाधिकारी, जिन पर विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी एवं एनडीए उम्मीदवारों के विरुद्ध गठबंधन-विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने के आरोप थे, समिति के समक्ष प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित होकर अपना पक्ष रखा। अनुशासन समिति ने सभी की बातों को गंभीरतापूर्वक सुना। बैठक में समिति के संयोजक, पूर्व सांसद एवं अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, समिति के सदस्य विधानपार्षद नीरज कुमार व मुख्यालय प्रभारी अनिल कुमार ने प्राप्त सभी परिवादों पर क्रमवार विचार-विमर्श किया।

हिंदी हिन्...