दरभंगा, दिसम्बर 30 -- बेनीपुर। आशापुर कोसी निरीक्षण भवन में सोमवार को जदयू के सदस्यता अभियान की शुरुआत विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने की। उन्होंने प्रखंड अध्यक्ष कीर्ति मोहन झा सहित सभी पंचायत अध्यक्षों को नई सदस्यता पर्ची देकर नवीकरण किया और अभियान तेज करने का आह्वान किया। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के समर्पण से 2028 तक एक करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य पूरा किया जा सकता है। मौके पर प्रेम कुमार झा, अभय कुमार झा मुन्ना, सोमेन्द्र झा, मनोज सहनी, अरुण ठाकुर, बौएलाल मंडल, पप्पू सिंह, शिवम झा, रिंकू ठाकुर आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...