लखनऊ, फरवरी 7 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की उत्तर प्रदेश इकाई की मासिक बैठक 10 फरवरी को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में होगी। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल करेंगे, जबकि बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जदयू उत्तर प्रदेश इकाई के प्रभारी एवं बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार भी मौजूद रहेंगे। पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश में संगठन के विस्तार, सक्रियता, सदस्यता अभियान को गति देने तथा आगामी पार्टी कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा एवं समीक्षा की जाएगी। बैठक में पार्टी के सभी वरिष्ठ एवं नए नेता, मंडल संयोजक, मंडल सहसंयोजक, प्रदेश प्रवक्ता, जिला अध्यक्ष, जिला संयोजक, सभी पदाधिकारी तथा प्रकोष्ठ के प्रमुख पदाधिकारियों के भाग लेने की सम्भावना है। पार्टी नेतृत...