मुजफ्फरपुर, सितम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जदयू के प्रदेश महासचिव सुबोध शंकर कुमार ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया। उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुमार कुशवाहा को लिखे पत्र में पार्टी के सभी पदों से मुक्त करने की बात कही है। पत्र में इस्तीफे के पीछे स्पष्ट कारण का जिक्र नहीं किया है। वे पिछले दो महीनों में पार्टी से इस्तीफा देनेवाले प्रदेशस्तरीय छह प्रमुख नेताओं में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन साहेबगंज में भी होना है। इसी बीच साहेबगंज के भाजपा विधायक और पर्यटन मंत्री ने कार्यक्रम स्थल को बदल दिया। अब यह सम्मेलन पारू विधानसभा स्थित कोल्ड स्टोरेज पर होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...