छपरा, अक्टूबर 27 -- मढ़ौरा में मजबूत हुआ अल्पसंख्यक समीकरण छपरा की सियासत में हुआ बड़ा उलटफेर मढ़ौरा, एक संवाददाता।इस चुनावी समर में मढ़ौरा सहित जिले की सियासत में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। जदयू के निवर्तमान जिलाध्यक्ष और अल्पसंख्यक समाज के प्रभावशाली नेता अल्ताफ आलम राजू ने शनिवार की देर रात तेजस्वी यादव की मौजूदगी में राष्ट्रीय जनता दल का दामन थाम लिया। मतदान से ठीक पहले राजू के राजद में शामिल होने से जिले में अल्पसंख्यक वोट बैंक महागठबंधन के लिए ज्यादा मजबूत हो गया है। राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो तेजस्वी यादव का यह निर्णय अल्पसंख्यक वोटरों के लिए 'मास्टर स्ट्रोक' माना जा रहा है।जदयू संगठन को मढ़ौरा सहित जिला स्तर पर मजबूत करने वाले अल्ताफ आलम राजू की गिनती सारण के सक्रिय और समर्पित नेताओं में होती है। अल्ताफ आलम 2020 में एनडीए प्रत...