सीवान, दिसम्बर 19 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड के हसनपुरा में गुरुवार को जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रभु नाथ साह की अध्यक्षता में जदयू का सदस्यता अभियान चलाया गया। इस अभियान के नेतृत्व प्रभारी राज्य परिषद सदस्य उमेश ठाकुर ने की। इस दौरान एक सौ से अधिक लोगों को जदयू की सदस्यता दिलायी गयी। जहां गुरुवार को 2025-2028 की सदस्यता अभियान की शुभारंभ की गयी। इस दौरान राज्य परिषद सदस्य श्री ठाकुर ने कहा कि आपके समर्पण व निष्ठा से एनडीए समर्पित प्रत्याशी की जीत हुई है। वहीं कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताते हुए कहा की नीतीश एक व्यक्ति ही नहीं, एक विचारधारा हैं। जदयू कार्यकताओं की पार्टी है,जिसमें एक समान कार्यकर्ता विधायक बनता है। इस दौरान सभी पंचायत अध्यक्षों से कहा कि आप सभी पंचायतों में नीतीश की विचार धाराओं व सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की जा...