लखीसराय, जुलाई 14 -- चानन। बिहार विधानसभा चुनाव में अब महज कुछ महीनों का समय बाकी रह गया है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। इसी क्रम में जदयू नेताओं की पार्टी कार्यालय मननपुर बाजार में प्रखंडध्यक्ष देवकीनदंन मंडल की अध्यक्षता में सोमवर को हुई। जिसका संचालन प्रखंड उपाध्यक्ष सुरेश चन्द्रवंशी ने की। बैठक में 16 जुलाई को केन्द्रीय पंचायती राज मंत्री सह स्थानीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह , ग्रामीण विकास मंत्री अशोक चौधरी द्वारा सूर्यगढ़ा में विकास कार्यो के शिलांयास में अधिक लोगों को ले जाने पर चर्चा हुई। जदयू जिलाउपाध्यक्ष सह जमालपुर प्रभारी रामदेव मंडल, जिला उपाध्यक्ष नवल किशोर महतो, जिला कोषाध्यक्ष उपेन्द्र प्रसाद वर्मा, जदयू तकनीकी प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष धनंजय पटेल आदि ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री के ...