पूर्णिया, अप्रैल 24 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता बिहार प्रदेश युवा जनता दल (यूनाइटेड) के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल के अनुमोदन एवं पूर्णिया जदयू जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह पटेल के मार्गदर्शन से युवा जदयू पूर्णिया के जिलाध्यक्ष राजू कुमार मंडल ने पूर्णिया जिला कमेटी, प्रखंड अध्यक्षों व नगर पंचायत अध्यक्षों की घोषणा की। उन्होंने कुल 108 सदस्यीय जिला एवं प्रखंड व नगर पंचायत कमेटी की सूची जारी की गई है। सूची जारी करने के बाद उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी प्रखंड अध्यक्षों व जिला कमेटी को अभी से ही जमीनी स्तर पर कार्य करना होगा। अधिक से अधिक युवाओं को एकजुट करने की जिम्मेवारी प्रखंड अध्यक्षों पर होगी। प्रखंड अध्यक्षों की सूची में केनगर प्रखंड से दाऊद आलम, धमदाहा से ऋषभ महतो, रूपोली से संतोष सोनी, अमौर से ...