भागलपुर, दिसम्बर 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिलास्तरीय जदयू सदस्यता अभियान 2025-28 सह कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार को जीरोमाइल स्थित जिला कार्यालय में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला जदयू के कार्यकारी जिलाध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता ने की। जदयू प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य सुड्डू साईं की ओर से नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव में योगदान के लिए सम्मानित किया गया। वहीं सदस्यता अभियान को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत करने, नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने व पार्टी की नीतियों और विचारधारा को आमजन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। विधान पार्षद विजय कुमार सिंह ने कहा कि जनता का भरोसा पार्टी के साथ मजबूती से जुड़ा हुआ है। सांसद अजय मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास कार्य व सुशासन स्था...