बांका, जुलाई 9 -- धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जदयू द्वारा साइकिल रैली के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में गचिया बसबिट्टा पंचायत में साइकिल रैली निकाली गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं से संपर्क करते हुए विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान का लाभ उठाने की बात कही। कहा कि अभियान के तहत किसी मतदाता का नाम छूटे नहीं, किसी गलत व्यक्ति का नाम जुटे नहीं। कार्यकर्ताओं ने इस कार्य में लगे बीएलओ को सहयोग करने की भी बात कही। रैली में मनोज कुमार पटेल, अंतर्यामी मंडल, राजेंद्र उर्फ पागो मंडल, कुमोद मंडल, प्रताप मंडल शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...