पटना, सितम्बर 2 -- जदयू की अतिपिछड़ा जनसंवाद यात्रा मंगलवार को शुरू हुई। अतिपिछड़ा समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में नीतीश सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धियों को बूथ स्तर तक पहुंचाने के उद्देश्य से इसका शुभारंभ किया गया। मंगलवार को पार्टी प्रदेश कार्यालय परिसर से पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा और प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा प्रदेश के विभिन्न विधानसभाओं में जाकर बूथ स्तर पर नीतीश सरकार की ओर से अतिपिछड़ा वर्ग के लिए चलाई गई विकासात्मक योजनाओं और ऐतिहासिक पहलों की जानकारी मतदाताओं तक पहुंचाएगी। इस अवसर पर लोकसभा में जदयू संसदीय दल के नेता दिलेश्वर कामत, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, परिवहन मंत्री शीला मंडल, विधानपरिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता ललन कुमार सर्राफ, मुख्य सचेतक सं...